देश में तेज रफ़्तार से टीकाकरण जारी, अब तक दी गई 19 करोड़ 33 लाख डोज़
देश में तेज रफ़्तार से टीकाकरण जारी, अब तक दी गई 19 करोड़ 33 लाख डोज़
Share:

नई दिल्लीः देश मे अब तक 19 करोड़ 33 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दी चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश मे 19,33,72,819 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमे पहली और दूसरी खुराक शामिल है. वहीं पूरे देश मे 18 से 44 साल आयु वर्ग के 92,97,532 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं 45 साल से अधिक आयु के 11,65,95,717 लोगों को पहली डोज और 2,78,73,971 लोगों दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

देश मे अब तक कुल 19,33,72,819 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. अब तक 97,38,148 हैल्थकेयर और 1,48,70,081 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली खुराक दे दी गई है. वहीं 66,91,350 हैल्थकेयर और 83,06,020 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी खुराक मिल चुकी है. इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु के 5,63,83,760 लोगों को पहली और 1,81,89,676 दूसरी खुराक दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की आयु के 6,02,11,957 लोगों को पहली और 96,84,295 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 92,97,532 लोगों को पहली वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को आरंभ किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी, जिसमे 60 साल से अधिक आयु के लोगों के साथ 45 साल से अधिक उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण आरंभ हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण आरंभ किया गया था और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगना शुरू हुआ था.

हीरो मोटोकॉर्प 24 मई से फिर से शुरू करेगी सभी संयंत्रों के संचालन

CM शिवराज ने अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर सभी प्रदेशवासियों से की ये अपील

यूरोप में शुरू हुआ सह-नवाचार केंद्र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -