India Corona: कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी 4000
India Corona: कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी 4000
Share:

नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप पहले से कम हुआ है, किन्तु खतरा अब भी बरकारार है. महामारी से हर दिन लगभग चार हज़ार लोगों की मौत हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 343,144 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 4000 संक्रमितों की मौत हुई है. हालांकि 3,44,776 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. 

इससे एक दिन पहले बुधवार को 362,727 नए मामले दर्ज किए गए थे. 13 मई तक पूरे देश में 17 करोड़ 92 लाख 98 हजार 584 कोरोना खुराक दी जा चुकी हैं. बीते दिन 20 लाख 27 हजार 162 वैक्सीन लगाई गई है. वहीं अब तक 31.13 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले दिन 18.75 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 18 फीसदी से अधिक है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 83 फीसदी से अधिक है. सक्रीय मामले घटकर करीब 16 फीसदी हो गए हैं. 

कोरोना के सक्रीय मामलों में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की तादाद के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि विश्व में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे अधिक मौत भारत में हुई है. महाराष्ट्र में कल को कोरोना के 42,582 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण से 850 और लोगों की जान चली गई है. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 52,69,293 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 78,857 पर पहुंच गई है. 

भारत सरकार दे रही सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 17 मई से शुरू होगी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री

छह महीने में 32.29 अरब डॉलर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, RBI ने दी गुड न्यूज़

आज बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए क्यों?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -