देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 72 हज़ार नए मरीज
देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 72 हज़ार नए मरीज
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर 72 हजार 182 नए केस सामने आए हैं और 452 लोगों की मौत हुई है. अब देश में सक्रीय मामलों की तादाद 5 लाख 85 हजार को पार कर गया है. कोरोना से अब तक देश में लगभग 1 लाख 63 हजार लोगों की जान जा चुकी है. देश में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. 

महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहर के कारण हाहाकार मचा हुआ है. 31 मार्च को राज्य में 39,544 नए मामले सामने आए हैं और 227 मौतें हुईं. बुधवार तक राज्य में 3,56,243 सक्रीय मामले हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 घंटे में 5394 नए मामले सामने आए हैं और 15 मौतें हुईं हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में 31 मार्च को 2,885 नए मामले सामने आए हैं और 58 मौतें हुईं. इसके साथ ही पंजाब में 31 मार्च की सुबह तक, 48 घंटे में कोरोना के 5057 नए केस आए और 124 लोगों की मौत हुई.

राजधानी दिल्ली में 31 मार्च को ढाई महीने बाद सबसे अधिक मौतें दर्ज की गईं. बुधवार को राजधानी में 24 घंटे में 1819 नए मामले दर्ज हुए और 11 लोगों की मौत हुई है. 13 जनवरी को भी 11 मरीजों की ही जान जा चुकी थी. फिलहाल एक्टि‍व केसों की तादाद 8838 है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल तादाद 11,027 हो चुकी है.

सरकार ने श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन को 1 अप्रैल तक के लिए किया स्थगित

डॉ रेड्डीज लैब-सिप्ला ने एबीसीडी टेक्नोलॉजीज में निवेश करने के लिए किया समझौता

रिजर्व बैंक ने ऑटो-डेबिट भुगतान के लिए बढ़ाई समय सीमा, इस दिन तक कर सकेंगे भुगतान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -