विश्व में कोरोना से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना भारत, टूट गए सभी रिकॉर्ड
विश्व में कोरोना से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना भारत, टूट गए सभी रिकॉर्ड
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना एक बार फिर आउट ऑफ़ कंट्रोल हो चुका है. रोज़ यहां Covid-19 के रिकॉर्ड नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. इसके साथ ही भारत अब कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्ट में ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 912 नए केस दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 904 लोगों की मौत हो गई है.  

इसके साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है और अब तक 1,70,179 लोगों की यहां कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. देश में अब तक 1,21,56,529 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर हो चुके हैं.  बता दें कि भारत अब कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्ट में सिर्फ अमेरिका से पीछे है. गौरतलब है कि ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,34,82,023 है, वहीं अब तक 3,53,137 लोगों की इस जानलेवा वायरस के कारण जान जा हो चुकी है.

ब्राजील में फिलहाल 12,93,889 सक्रीय मामले हैं और 1,18,34,997 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं, अमेरिका में संक्रमितों की तादाद 3,11,96,121 है, वहीं 5,62,064 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. अमेरिका में 3,06,34,057 एक्टिव मामले हैं.

 

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने सुश्री कल्पना संपत को नए एमडी और सीईओ के रूप में किया नियुक्त

GS1 इंडिया ने एस स्वामीनाथन को मुख्य परिचालन अधिकारी किया नियुक्त

14 अप्रैल को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए आईटी इंफोसिस ने बनाई ये योजना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -