सिडनी : भारत ए की टीम इस साल अगस्त और सितंबर के दौरान आस्ट्रेलिया में एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज और फिर इसके बाद 2 चार दिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारत ए की टीम आस्ट्रेलिया ए , दक्षिण अफ्रीका ए और नेशनल पर्फॉर्मन्स स्क्वैड (NPS) के साथ 50 ओवरों की एकदिवसीय सीरीज खेलगी.
CA के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट होवार्ड ने कहा कि भारत ए अगस्त में टाउंसविले और मैकाय में एकदिवसीय सीरीज खेलेगा इसके बाद सितंबर में ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया से दो चार दिवसीय मैच खेलेगा. उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया ए और नेशनल पर्फॉर्मन्स स्क्वैड के खिलाडिय़ों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका है.
सीरीज 13 अगस्त से शुरू होकर 4 सितम्बर तक चलेगी भारतीय टीम का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया टीम से होगा.इसके आड़ भारतीय टीम 8 व 15 सितम्बर से आस्ट्रेलिया के साथ 2 चारदिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी.