रियो में भारतीय दूतावास पर आयोजित स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम में भारतीय ओलिंपिक दल को खाने के लिए मिली केवल  ‘मूंगफली’
रियो में भारतीय दूतावास पर आयोजित स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम में भारतीय ओलिंपिक दल को खाने के लिए मिली केवल ‘मूंगफली’
Share:

रियो डि जिनेरियो: स्वतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय ओलिंपिक दल भारतीय दूतावास में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर आज़ादी का जश्न मनाया. इस मौके पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिये गए दाल के सदस्यो को वहां खाने के लिये केवल ‘मूंगफली’ दी गयी.

इस कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने किया था जिसमें दोनों हॉकी टीमों ने हिस्सा लिया जो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हैं. खिलाड़ियों को उम्मीद थी वहां उन्हें रात्रि भोज मिलेगा और इसलिए उन्होंने खेल गांव में भोजन करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी. भारतीय दल के नेता राकेश गुप्ता से जब इसकी पुष्टि करने के लिये कहा गया, उन्होंने कहा, ‘‘आप कृपया हॉकी खिलाड़ियों से बात करिये, वे आपको बेहतर बता सकते हैं. मैं वहां सिर्फ कुछ समय के लिए था और विकास कृष्ण के मुक्केबाजी मुकाबले के लिये तुरंत ही वापस आ गया.’’

हॉकी टीम का एक सदस्य हालांकि नाराज था. उन्होंने कहा, ‘‘हमें केवल मूंगफली खाने के लिये दी गयी. हमें कम से कम रात्रि भोज की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने हमें बीयर, कुछ सॉफ्ट ड्रिंक्स और मूंगफली दी. हमने खेल गांव में भी रात्रि भोजन नहीं करने का फैसला किया था लेकिन हमें वहां से भूखा लौटना पड़ा. यह वास्तव में बेहद निराशाजनक था.’’

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -