भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरिज का पहला मैच आज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरिज का पहला मैच आज
Share:

लॉडेरहिलः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरिज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात आठ बजे फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बात करें दोनों टीमों के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले की तो दोनों टीमें अब तक 11 मैच खेल चुकी है। जिनमें से भारत ने 5 मैच जीते हैं, वेस्टइंडीज ने भी इतने ही मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं रहा।

इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को खास मौका दिया गया है। इस सीरीज में मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद को मौका मिल सकता है। इन तीनों खिलाड़ियों ने इंडिया-ए के लिए वेस्टइंडीज में उम्दा प्रदर्शन किया है और वे उम्मीद करेंगे कि आने वाली सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके कप्तान एवं चयनकर्ताओं पर भविष्य के लिए अपनी छाप छोड़ पाएं।

इस सीरीज के जरिए राहुल चाहर और नवदीप सैनी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश कर सकते हैं, क्योंकि कई सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज दौर के लिए चुनी गई टीम में भुवनेश्वर कुमार एकमात्र सीनियर गेंदबाज हैं।

सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है-

भारतीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज टीम - जॉन कैंपबेल, इविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे।

 

सरफराज अहमद से छिनी पाक टीम की कप्तानी

जन्मदिन विशेष : भारतीय फुटबॉल का सबसे बड़ा नाम है सुनील छेत्री, दिग्गजों की सूची में है शामिल

अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट के गुस्से को लेकर कही ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -