रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर ठोकी डबल सेंचुरी
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर ठोकी डबल सेंचुरी
Share:

नई दिल्लीः भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों रिकॉर्डों की झड़ी लगा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में उतरते ही उन्होंने बतौर ओपनर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 मैच पूरे कर लिए हैं। इस मामले में वे भारत के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते ही रोहित शर्मा भारत के लिए एक कमाल कर दिया है।

शर्मा भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट मिलाकर) में 200वीं पारी बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने उतरे। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनकी ये सिर्फ दूसरी ओपनिंग इनिंग है। इससे पहले वे वनडे और टी20 क्रिकेट में 198 पारी बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं। बता दें कि टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल के रोहित शर्मा खतरनाक ओपनिंग बैट्समैन हैं।

हर कोई शॉर्ट फॉर्मेट में उनसे खौफ खाता है। ज्ञात हो कि रोहित शर्मा ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था तो वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन साल 2013 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उन्हें टॉप ऑर्डर में प्रमोट किया और वे शॉर्ट फॉर्मेट में सबसे सक्सेजफुल ओपनिंग बैट्समैन बन गए हैं।

INDvSA: रोहित-पुजारा क्रीज पर, बड़े बढ़त की ओर टीम इंडिया

ind vs sa 4th day : दक्षिण अफ्रीका 431 रन पर ऑलआउट, भारत को मिली 71 रन की लीड

ind vs sa : रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में किया यह कारनामा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -