शेयर बाजार में बढ़त
शेयर बाजार में बढ़त
Share:

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के कारण आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.सेंसेक्स 59.23 अंक यानी 0.17 फीसदी बढ़कर 34,404.14 पर और निफ्टी 34.50 अंक अर्थात 0.33 फीसदी चढ़कर 10,464.85 पर खुला. हैवीवेट इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी से बाजार को समर्थन मिला है.

बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखाई दे रही है .लेकिन ओएनजीसी, एचयूएल, मारुति, एसबीआई में कमजोरी का नजारा है.लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है.बैंक, मेटल, आईटी, फार्मा शेयरों में तेजी का माहौल है. आज गुरुवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपए 12 पैसे बढ़कर 68.30 के स्तर पर खुला.

उल्लेखनीय है कि आज गुरुवार को सुबह 10 : 44 बजे सेंसेक्स 120 अंकों की तेजी के साथ 34464 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 27 अंकों की तेजी के साथ 10457 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी दिखाई दे रही है.बीएसई 120 अंकों की तेजी के साथ 34464 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 27 अंकों की तेजी के साथ 10457 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

2,100 कंपनियों ने चुकाया 83 हजार करोड़ का बैंक ऋण

इंडियन ऑइल ने ईंधन को जीएसटी में लाने की मांग की

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -