पेन ड्राइव से बढ़ाये अपने कंप्यूटर की गति
पेन ड्राइव से बढ़ाये अपने कंप्यूटर की गति
Share:

कभी कभी हमारा कंप्यूटर बहुत धीमा चलता है इसके लिये हमे अपने कंप्यूटर की रैम बढ़ानी पड़ती है। जिसमे बहुत खर्च भी आता है। नई रैम खरीदने के लिये भी ज्यादा पैसे लगते है। अपने कंप्यूटर की रैम बढ़ाने के लिये एक उपाय है जो बिना खर्चे का है इसमे आपको एक पैसा भी खर्च नही करना पड़ेगा। आप के कंप्यूटर की गति को बढ़ाने के लिये आप के पास पेन ड्राइव होना चाहिए। पेन ड्राइव को आप अपने कंप्यूटर के लिये रैम बना सकते हो। पेन ड्राइव की मदद से आप अपने कंप्यूटर की गती को बढ़ा सकते है, कुछ ऐसे तरीके है जो आपके कंप्यूटर और लेपटोप को अच्छी स्पीड दे सकते है जानते है उन तरीको को।

पेन ड्राइव को करे रैम की तरह इस्तेमाल

  •  पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर मे लगाइए।
  •  पेन ड्राइव को फॉर्मेट कीजिये। कोई भी जरूरी फाइल ना हो पेन ड्राइव मे।
  •  पेन ड्राइव फॉर्मेट करने के बाद पेन ड्राइव आइकन पर जाए और राइट क्लिक करे।
  •  राइट क्लिक करने के बाद प्रापर्टीज़ पर जाये।
  •  रेडिबूस्ट टैब पर क्लिक करे।
  •  यूज दिस डिवाइस पर जाकर क्लिक करे।
  •  स्लाइडर बार जो नीचे दिख रहा है उसे ज्यादा साइज के लिये सेट कर दीजिये।
  •  अब ओके बटन पर क्लिक करे।
  •  ओके बटन पर क्लिक करने के बाद अप्लाई बटन पर क्लिक करे।
  • अप्लाई करने के बाद आपको अपना लैपटॉप और कंप्यूटर फिर से शुरू करने की जरूरत है।

पेन ड्राइव को रैम की तरह इस्तेमाल करने के लिये आपको कुछ सोफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। इन सोफ्टवेयर का यूज करके आप अपना काम आसान बना सकते हो। इनमे अधिकतर सोफ्टवेयर पेड़ है। जिनके नाम है।

  • ईबूस्टर(eBoostr)
  • सुपरकेशे(SuperChache)
  • डाटारैम रैमडिस्क(Dataram Ramdisk)
  • सोफ्टपरफेक्ट रैमडिस्क(SoftPerfect Ramdisk)

ये सारे सोफ्टवेयर आपकी मदद करेंगे कंप्यूटर की गती को बढ़ाने के लिये। इन सारे तरीको का इस्तेमाल करके और अपनी पेन ड्राइव का इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर की गती को बढ़ा सकते है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -