मोतीसंस सहित 3 फर्मों के ठिकानों पर आयकर छापेमारी
मोतीसंस सहित 3 फर्मों के ठिकानों पर आयकर छापेमारी
Share:

जयपुर : इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को जयपुर के 2 ज्वेलर्स तथा एक शेयर ब्रोकर समूह के 26 ठिकानों पर छापेमारी की. देर शाम तक चली इस कार्यवाही के दौरान इन तीन ठिकानो से नगदी जेवर तथा अन्य कई कागजात मिले. इसकी तलाश कर अघोषित आय का खुलासा गुरुवार को ही हो पाएगा.

प्रधान निदेशक आयकर अन्वेषण एस.के चौधरी के आदेश पर अपर आयकर निदेशक अन्वेषण रघुवीर सिंह डागुर के नेतृत्व में विभाग के 150 अधिकारी व कर्मचारी तथा 70 पुलिसकर्मी इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. कर अधिकारियों के अनुसार ज्वैलरी फर्म मोतीसंस के 10 व सिविन ग्रुप के 6 तथा शेयर ब्रोकर समूह मोवेरिविक के 10 ठिकानों पर आयकर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई को जयपुर के टोंक रोड, जौहरी बाजार, जय जवान कॉलोनी, लाल बहादुर नगर, सी स्कीम, जेएलएन मार्ग, अंबाबाड़ी, विद्याधरनगर तथा महावीर नगर में अंजाम दिया जा रहा है.

इस कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेजों को देखते हुए करोड़ों रुपए की अघोषित आय का खुलासा होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि मोतीसंस पूर्व में भी IPL के सट्टे के मामले में भी पहले खासी चर्चा में रह चुकी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -