लखनऊ में सात लाख की नकली मुद्रा सहित तस्कर हुआ गिरफ्तार
लखनऊ में सात लाख की नकली मुद्रा सहित तस्कर हुआ गिरफ्तार
Share:

लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर उच्चाधिकारी विश्रामालय के पास से भारी मात्रा में जाली भारतीय नोटों का कारोबार करने वाले निजामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह अभियुक्त नेपाल बेस्ड जाली नोटों के बड़े सप्लायरों से जाली भारतीय मुद्रा लेकर मनोज गुप्ता निवासी गुरुद्वारा कालका जी दिल्ली को सप्लाई किया करता था.

और वर्ष 2009 से अब तक भारी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई कर चुका है. इनके पास से कुल सात लाख जाली भारतीय मुद्रा, मोबाइल फोन, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, एयरसेल, एयरटेल के सिम कार्ड, रेलवे टिकट आदि बरामद हुए है।

एटीएस विगत कई वर्षो से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाली भारतीय मुद्रा का कारोबार करने वाले पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिंगापुर एवं नेपाल बेस्ड जाली भारतीय नोटों के नेटवर्क के सदस्यों के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से निरन्तर सूचनाएं हासिल कर रहा था। 

जिसके बाद साल 2013 में मो इमरान उर्फ तेली निवासी वीरगंज नेपाल (पॉच लाख जाली भारतीय मुद्रा), वर्ष 2015 में शेख जावेद इकबाल निवासी वीरगंज नेपाल (पच्चीस लाख जाली भारतीय मुद्रा) एवं महबूब अली उर्फ शेरु निवासी इनर्वा वीरगंज नेपाल (पॉच लाख जाली भारतीय मुद्रा) के साथ गिरफ्तार किया गया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -