दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में 7 भारतीय
दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में 7 भारतीय
Share:

न्यूयॉर्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स समेत भारत की 7 कंपनियों ने दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में जगह बनाई है. ये लिस्ट फॉर्चून द्वारा जारी की गई है इसमें रिटेल जगत की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट पहले पायदान पर है. कंपनियों की रैंकिंग 31 मार्च 2015 को या इससे पहले समाप्त हुए उनके अपने-अपने वित्त वर्षों में हुई कमाई के आधार पर की गई है.

2015 फॉर्चून ग्लोबल द्वारा जारी की गई लिस्ट में भारती की इंडियन ऑइल करीब 4,800 अरब रुपये के रेनेव्यू के साथ 119वें पायदान पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 3,900 अरब रुपये के रेवेन्यू के साथ 158वें पायदान पर, टाटा मोटर्स करीब 2,600 अरब के साथ 260वें पायदान पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया करीब 2,600 अरब रुपये के रेवेन्यू के साथ 260वें नबंर पर, भारत पेट्रोलियम करीब 2,500 अरब रुपये के रेवेन्यू के साथ 280वें नंबर पर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम करीब 2,200 अरब रुपये के रेवेन्यू और आइल ऐंड नैचरल गैस 1,600 अरब रुपये के रेवेन्यू के साथ 449 नंबर पर है. दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों ने 2014 में करीब 19 लाख अरब रुपये का रेवेन्यू कमाया और करीब 1 लाख अरब रुपये लाभ कमाया.

इस रिपोर्ट में नंबर वन पर वॉलमार्ट है. चीन की पेट्रोलियम रिफाइनिंग कंपनी साइनोपेक ग्रुप दूसरे नबंर, नीदरलैंड की रॉयल डच शेल तीसरे नंबर पर है. 500 ग्लोबल कंपनियों में अमेरिका की 128 व चीन की 100 कंपनियां जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -