पुड्डुचेरी सहित केरल, तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव संपन्न, 19 मई को नतीजे
पुड्डुचेरी सहित केरल, तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव संपन्न, 19 मई को नतीजे
Share:

चेन्नई/तिरुवनंतपुरम/पुडुचेरी : सोमवार को तमिलनाडु सहित पुड्डुचेरी और केरल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावो में भारी मात्रा में मतदाताओं द्वारा अपने वोट देने के अधिकार का उपयोग किया गया. तमिलनाडु में शाम पांच बजे तक तमिलनाडु में 69.19%, केरल में शाम छह बजे तक 71 प्रतिशत और ड्डुचेरी में शाम पांच बजे तक तक 81.94 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के मतदाताओं से 'रिकॉर्ड-मतदान' की अपील की गयी थी. सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. जिसकी वजह से सभी मतदान केंद्रों पर शान्ति से वोट डाले गए. 

एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर तमिलनाडु में मौजूदा सीएम जयललिता को 2016 विधानसभा चुनावो में मुंह की खानी पड़ सकती है. चुनावो के नतीजे 19 मई को सामने आएंगे. वही तमिलनाडु में कुल 234 सीटों में से 232 सीटों पर आज मतदान किया गया है. बाकी 2 सीटों पर 23 मई को मतदान किया जायेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -