राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार किस क्षेत्र में हैं?
राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार किस क्षेत्र में हैं?
Share:

Q. 01 मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली नदी हैं?
Ans.- चम्बल

Q. 02 आदिवासियों द्वारा वनों को काटकर भूमि को किस प्रकार की कृषि करने योग्य बनाया जाता हैं?
Ans.- वालरा कृषि

Q. 03 दोमट मिट्टी लाल रंग की दिखाई देती हैं, क्यों?
Ans.- लौह-कणों के सम्मिश्रण के कारण

Q. 04 वह मिट्टी जिसमें चूने, नाइट्रेट व ह्ययूमस की कमी होती हैं?
Ans.- लैटेराइट मिट्टी

Q. 05 जल में किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती हैं?
Ans.- सोडियम मिट्टी

Q. 06 लवणता व क्षारीयता की समस्या के निराकरण हेतु उपयोग किया जाता हैं?
Ans.- जिप्सम

Q. 07 राजस्थान के किस जिलें मे काली मिट्टी पायी जाती हैं?
Ans.- बांसवाड़ा

Q. 08 गैर-कृषि कार्यों के उपयोग में आने वाली भूमि का सबसे अधिक क्षेत्रफल किस जिले में हैं?
Ans.- बीकानेर

Q. 09 राजस्थान में बंजर तथा अकृषित भूमि का सबसे अधिक क्षेत्रफल किस जिलें में हैं?
Ans.- उदयपुर में


Q. 10 राज्य में कृषि योग्य व्यर्थ भूमि का क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में हैं?
Ans.- बाड़मेर

Q. 11 राजस्थान मे एक से अधिक बार बोया गया क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में हैं?
Ans.- गंगानगर

Q. 12 पष्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किस तत्त्व की मात्रा सबसे अधिक होती हैं?
Ans.- कैल्षियम

Q. 13 राजस्थान के किस जिले में कछारी मिट्टी पायी जाती हैं?
Ans.- धौलपुर, अलवर, करौली

Q. 14 राजस्थान के किस जिले में वायु द्वारा अपरदन सर्वाधिक होता हैं?
Ans.- बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर

Q. 15 राजस्थान के किस जिले में रेतीली मिट्टी का विस्तार नहीं?
Ans.- कोटा

Q. 16 राजस्थान के दक्षिण जिलों मे पायी जाने वाली मिट्टी कौनसी हैं?
Ans.- लाल दोमट

Q. 17 राजस्थान के किस जिले में भूमि का अपरदन नालीदार अपरदन की श्रेणी में नहीं आता हैं?
Ans.- जैसलमेर

Q. 90 ‘कपास की मिट्टी’ कहलाती हैं?
Ans.- काली मिट्टी

Q. 19 हाड़ौती पठार की मिट्टी हैं?
Ans.- मध्यम काली

Q.20 राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार किस क्षेत्र में हैं?
Ans.- बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र

भरतपुर नहर का निर्माण किस वर्ष में सम्पन्न हुआ?

राजस्थान में किस बाँध का केचमेंट एरिया सबसे अधिक विस्तृत हैं?

धौलपुर जिले का निर्माण हुआ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -