मध्यप्रदेश चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का साथ नहीं दे पाए जातिगत समीकरण
मध्यप्रदेश चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का साथ नहीं दे पाए जातिगत समीकरण
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश की चुनावी फिजा को साधने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने बिहार और उत्तर प्रदेश की तरह जातिगत सियासत को आधार बनाया और इसी के हिसाब से टिकट बांटे। पर हुआ इसके विपरीत, कई सीटों पर दूसरी जातियों के लोगों ने ऐसी फजीहत की कि दोनों दलों के पसीने छूट गए। जानकारी के अनुसार बता दें कि प्रदेश के चुनाव में यह पहली बार हुआ कि जब जातियों के आधार पर दलों को ब्लैकमेल किया गया। खासतौर से चंबल -ग्वालियर और विंध्य में।

राजस्थान में प्रशासन से नाराज़ हैं मुस्लिम समुदाय, कहा एक तरफ कुआँ दूसरी तरफ खाई

इसके साथ ही बता दें कि भाजपा-कांग्रेस पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने टिकटों को लेकर दबाव बनाया था और इसकी वजह एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन था, हर समाज बंट गया था। वहीं बता दें कि यहां सामान्य, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के वोट पचास फीसदी से ज्यादा हैं। ये वर्ग एससी-एसटी के भी खिलाफ थे।

मध्यप्रदेश में जातिगत समीकरण


सामान्य -22%

ओबीसी-33%

एससी- 16%

एसटी-21%

अल्पसंख्यक-8%

राजस्थान चुनाव: राहुल की सर्जिकल स्ट्राइक की टिप्पणी पर अमित शाह का पलटवार, कहा ये शहीदों का अपमान

 गौरतलब है कि प्रदेश की शांतिप्रिय राजनीतिक फिजा में कभी भी जातिवादी सियासत ने पैर नहीं पसारे और न ही ऐसी पार्टी पनप पाई। पर यह पहला मौका है जब एट्रोसिटी एक्ट और पदोन्न्ति में आरक्षण जैसे विषयों ने जातिवादी संगठन खड़े कर दिए बल्कि इसी सियासत की दम पर चुनाव भी लड़ लिया। अजाक्स , सपाक्स, जयस जैसे संगठनों ने भी विधानसभा चुनाव को प्रभावित किया। वैसे प्रदेश का अब तक का इतिहास देखा जाए तो जातिवादी राजनीति करने वाले दल बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना पार्टी और सवर्ण समाज पार्टी जैसे दल कभी भी सफल नहीं हो पाए। पर इस चुनाव में परिदृश्य एकदम बदला हुआ था। विधानसभा चुनाव में चुनाव का विषय मुद्दे न होकर सिर्फ जातिवादी सियासत रह गया है।


खबरें और भी 

हमने भी की थी तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक, लेकिन उसका ढिंढोरा नहीं पीटा- राहुल गाँधी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की भविष्यवाणी कहा- विधानसभा के चुनाव में भाजपा की ही होगी जीत

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने किया लैपटॉप बांटने का वादा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -