फिल्म मे रिकॉर्ड बनाने के लिये उड़ाई ये महंगी कारे
फिल्म मे रिकॉर्ड बनाने के लिये उड़ाई ये महंगी कारे
Share:

जेम्स बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म 'स्पेक्ट्रे' मे कारो को ऐसे उड़ा रहे है जैसे उनकी कोई कीमत ही नहीं है। इस फिल्म के एक एक्शन मे 2.4 करोड़ पाउंड की स्पोर्ट्स कारो को उड़ाया गया है। ये सभी कारे अच्छे मॉडल की कारे थी। इस बात को चीफ़ स्टंट कोऑर्डिनेटर गेरी पॉवेल ने बताया है। पॉवेल  ने कहा कि इस फिल्म के लिये कई कारो को नष्ट किया गया है। 'स्पेक्ट्रे' फिल्म मे कारो को उड़ाने का रिकॉर्ड बनाना था इसलिए ऐसा किया गया है। 

फिल्म मे इस सीन को 4 सेकेंड के लिये बताया जायेगा। इस छोटे से सीन को शूट करने के लिये पॉवेल और उनकी टिम को पूरी रात शूट करना पड़ा। ये कारे 7 एस्टिन मार्टिन डीबी 10 मॉडल की कारे थी। इन कारो की सीट भी अलग थी। इन कारो मे इजेक्टर सीट लगाई गई थी। 

कारो को उड़ाने की शूटिंग को फिल्म मे टिबर नदी के पास शूट किया गया है। यह फिल्म जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की फिल्म है । यह इस सीरीज की चौथी फिल्म होगी। इस फिल्म मे आपको डेनियल क्रेग मुख्य रोल मे दिखाई देने वाले है। आप इस वीडियो मे कारो की झलक देख सकते है। इस फिल्म मे  बेन विशॉ,नओमी हैरिस,लिया सेडॉक्स और राल्फ फिएन्नेस ने भी काम किया है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -