रोहित वेमुला मामले के विरोध में छात्रों ने VC ऑफिस में की तोड़फोड़
रोहित वेमुला मामले के विरोध में छात्रों ने VC ऑफिस में की तोड़फोड़
Share:

हैदराबाद : हैदराबाद यूनिवर्सिटी का पीएचडी छात्र रोहित वेमुला के आत्म हत्या मामले को लेकर कुछ छात्रों ने वीसी ऑफिस में घुसकर जमकर तोड़-फोड़ की। छात्रों ने वीसी अप्पा राव के चैंबर में घुसकर तोड़फोड़ की। राव दो माह की छुट्टी के बाद वापस यूनिवर्सिटी लौटे थे। रोहित मामले में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने वीसी ऑफिस में घुसकर वहां रखे टेबल-कुर्सी व अन्य सामान को तोड़ दिया।

बता दें कि छात्रों का आरोप है कि राव ने ही रोहित को आत्म हत्या के लिए उखसाया था। उन्होने वेमुलसा व चार अन्य छात्रों को यूनिवर्सिटी से सस्पेंड कर दिया था।

इसी के बाद 17 जनवरी को वेमुला ने सुसाइड कर लिया। मामला गरम होने पर वीसी को भी दो महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि राव ने कार्रवाई के दौरान उचिन नियमों का पालन नही किया। सस्पेंड किए गए छात्र अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य थे।

कहा जा रहा है कि वीसी ने पांचों छात्रों को बीजेपी सांसद बंडारु दत्तात्रेय के कहने पर सस्पेंड किया था। वीसी ऑफिस में हुए तोड़फोड़ के बाद एबीवीपी व अन्य छात्र संगठनों के बीच कहासुनी हो गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -