मन की बात में PM मोदी ने किया कल्पना का जिक, बोले- 'उनकी कामयाबी बहुत खास है'
मन की बात में PM मोदी ने किया कल्पना का जिक, बोले- 'उनकी कामयाबी बहुत खास है'
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 89वें एपिसोड को संबोधित किया है। इस के चलते उन्होंने देशवासियों से प्राप्त हुए सुझावों का जिक्र किया हैं। 'मन की बात' को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, देश में यूनिकॉर्न का आँकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। 

वही इस दौरान एक छात्रा की के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "साथियो, हमारे देश में कई सारी भाषा, लिपियां तथा बोलियों का समृद्ध खजाना है। अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग पहनावा, खानपान तथा संस्कृति, ये हमारी पहचान है। ये Diversity, ये विविधता, एक राष्ट्र के तौर पर, हमें, अधिक सशक्त करती है, तथा एकजुट रखती है। इसी से संबंधित एक बेहद प्रेरक उदाहरण है एक बेटी कल्पना का, जिसे, मैं आप सभी के साथ साझा करना चाहता हूं। उनका नाम कल्पना है, किन्तु उनकी कोशिश, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची भावना से भरा हुआ है।

उन्होंने कहा, 'कल्पना ने हाल ही में कर्नाटक में अपनी 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, मगर, उनकी कामयाबी की बहुत खास बात ये है कि, कल्पना को कुछ वक़्त पहले तक कन्नड़ा भाषा ही नहीं आती थी।' उन्होंने, ना केवल 3 महीने में कन्नड़ा भाषा सीखी, बल्कि, 92वे नम्बर भी लाकर के दिखाए। आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी, मगर ये सच है। उनके बारे में और भी कई बातें ऐसी हैं जो आपको हैरान भी करेगी तथा प्रेरणा भी देगी। कल्पना, मूल तौर पर उत्तराखंड के जोशीमठ की रहने वाली हैं। वे पहले TB से पीड़ित रही थीं तथा जब वे तीसरी कक्षा में थीं तभी उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई थी, मगर, कहते हैं न, ‘जहां चाह-वहां राह’। 

'मन की बात में PM मोदी ने की इस ग्रुप की सराहना

वो खिलाड़ी, जो IPL के पहले सीजन से खेल रहा है, क्या फिर फाइनल में मचा पाएगा धूम?

IPL बना इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा, ICC ने दी चेतावनी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -