MP: भंडारे में खाना पड़ा महंगा, बिगड़ी तबियत
MP: भंडारे में खाना पड़ा महंगा, बिगड़ी तबियत
Share:

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हाल ही में एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल यहाँ भंडारा खाने वालों के साथ बुरा हादसा हुआ है। मिली जानकारी के तहत यहाँ एक गांव में भोज के कार्यक्रम का खाना खाकर लगभग 50 बच्चे और महिलाएं बीमार हो गईं हैं। इस घटना को बीते शनिवार की शाम की बताया जा रहा है। जी दरअसल यह घटना ग्वालियर के हस्तिनापुर के गांव दमोरा में हुई। यहाँ से सभी बीमार लोगों को ग्वालियर के मुरार अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां फर्स्ट ऐड देने के बाद उन्हें गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है इनमें से पांच मरीजों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

कुछ सूत्रों का कहना है कि बीते शनिवार की शाम गांव के बलवंत सिंह गुर्जर के घर पर भंडारे का आयोजन किया गया था। वहीं भोजन करके जब लोग अपने घर पहुंचे तो उन्हें उल्टियां, पेट दर्द और दस्त की दिक्कत होने लगी। इस मामले में मुरार अस्पताल प्रभारी डॉ. आलोक पुरोहित ने बताया कि, 'फूड पाइजनिंग के कारण करीब 50 बच्चे और महिलाएं बीमार हुए हैं। इनमें से पांच मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'गांव में अन्य लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाने के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मियों की टीम एंबुलेंस के साथ भेजी गई है।' मिली जानकारी के तहत मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से जिला अस्पताल मुरार में भी हालात बिगड़ने लगे। अंत में स्थिति ये हो गई कि यहां पर गैलरी में जमीन पर भर्ती करके मरीजों को इलाज देना पड़ा है। बताया जा रहा है पूरी गैलरी में ड्रिप स्टैंड लगा दिए गए, क्योंकि मरीजों का आना लगातार जारी रहा था।

किनकी बिगड़ी तबियत - जेएएच में भर्ती मुन्नेश, रानी, कृष्णा, ज्योति, गीता बाई का इलाज चल रहा है। जबकि बच्चों में नंदनी 10 साल, सौरव 16 साल, रोशनी 16 साल, लक्ष्मण सिंह 65 साल, शीला बाई 65 साल, योगेंन्द्र 14 साल,शालू 8 साल, कन्हा 5 साल, राजेन्द्र 23 साल, प्रीति 20 साल, बलवंत 50 साल, केदार 55 साल, देवकी बाई 48 साल,किरन 48 साल, दुर्गेश 7 साल, बिपाशा 14 साल, अंकिता 10 साल, रितु 14 साल, रामवरण 63 साल, लवकुश 8 साल, छोटू 25 साल,कैलाशी 48 साल, जामवती 44 साल, मधु 35 साल,पूरन 30 साल, बेटू 8 साल, राजा 50 साल, विवेश16 साल, ममता 30 साल,ज्योति रामअख्तियार 10 साल, कुंती 60 साल, तान्या 5 साल, कैलाशी 65 साल,रश्मि 15 साल और शिवम 8 साल शामिल हैं।

महाराष्ट्र बंद पर भड़के देवेंद्र फडणवीस

Video: महाराष्ट्र बंद के नाम पर शिवसैनिकों की गुंडागर्दी, जबरन बंद करवा रहे लोगों की दुकानें

दिवाली से पहले 'अन्धकार' में डूब जाएगा देश ? सरकार ने कोयला संकट पर तोड़ी चुप्पी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -