कर्नाटक में बीते चौबीस घंटे में छह हजार से ज्यादा कोरोना के केस आए सामने
कर्नाटक में बीते चौबीस घंटे में छह हजार से ज्यादा कोरोना के केस आए सामने
Share:

बेंगलूरु: कोरोना ने कर्नाटक में गुरुवार को नया रिकॉर्ड बना लिया है. बीते चौबीस घंटे में 6,128 नए केस सामने आए हैं. लेकिन 3,793 संक्रमितों को एक साथ हॉस्पिटल से डिसचार्ज भी मिली गया जो अब तक का सबसे बड़ी संख्या है. कुल  मरीजों का आंकड़ा 1,18,632 पर पहुंच गया है. इनमें से 46,694 संक्रमित कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. कोरोना से 2,230 संक्रमितों की जान गई है. इनमें से 83 मरीजों के मौत की पुष्टि गुरुवार को हुई है. इनमें से 4 संक्रमितों ने घर पर दम तोड़ा, जबकि 7 संक्रमितों को मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था. बेंगलूरु में 337 समेत राज्य में कुल 620 मरीज आइसीयू में एडमिट हैं.

बीते चौबीस घंटे में 20,488 रैपिड एंटीजन जांच समेत कुल 38,095 नमूने जांचे गए हैं. अब तक कुल 13,13,856 लोगों की पड़ताल हुई है. इनमें से 1,25,091 लोगों की रैपिड एंटीजन पड़ताल हुई है. इसके अलावा, बेंगलूरु में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे है. नए 6,128 संक्रमितों में से 2,233 मरीज बेंगलूरु शहर से सामने आए हैं. कुल मरीजों का आंकड़ा 53,324 पहुंच गया है.  

इनमें से 36,523 संक्रमितों का इलाज जारी है. 15,791 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इनमें से 1,912 संक्रमितों को गुरुवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली. कोरोना से 1,009 संक्रमितों की जान गई है. इनमें से 22 लोगों की पुष्टि बुधवार को ही हुई है. मैसूरु जिले में 430 नए कोरोना के केस सामने आए हैं.  बल्लारी जिले में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. जिले में  343 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. 6063 मरीजों में से 2566 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 3423 सक्रीय केस हैं. 74 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है.

अब थाने लाइ गईं गायों को नहीं रहना पड़ेगा भूखा, सीएम योगी ने किया साल भर के चारे का इंतज़ाम

आंध्र प्रदेश में जारी हुआ MLC चुनाव के लिए शेड्यूल, अगस्त की इस तारीख को होंगे चुनाव

चंद्रबाबू नायडू खेल रहे हैं राजनीतिक खेल: बीजेपी अध्यक्ष सोमु वीर राजू

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -