US की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी InFocus ने अपने नए कम बजट के एंड्रॉइड स्मार्टफोन M370 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्नैपडील पर उपलब्ध है. इसकी कीमत 5,999 रुपए हैं. इस स्मार्टफोन के लॉन्च के मौके पर InFocus के इंडिया के हेड सचिन थापर ने बताया कि आज का यूथ स्मार्टफोन पर एंडलेस चैट करता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपने इस नए फोन में ऐसे नए फीचर्स दिए हैं जिसमें वो अपने फोटोज लगा कर अपने दोस्तों को भेज सकता है. आपको बता दे कि InFocus M370 हैंडसेट की खास बात यह है कि इसमें यूजर स्टैंडर्ड इमोटिकन्स में अपने चेहरे का भी इस्तेमाल कर सकता है.
अगर बात करे M370 के फीचर्स की तो इसमें 5 इंच का HD Display दिया गया है. साथ ही यह 1.1 GHz Quad-core processors से लेस 1GB रैम के साथ मिलता है. वाही अगर बात करे मेमोरी कि तो इस फोन में 8 GB इंटरनल मेमोरी है. माइक्रो एसडी स्लॉट होने के कारण इसकी मेमोरी को 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है. अगर InFocus M370 के बाकी फीचर्स की बात करे तो इसमें LED फ्लैश के साथ 8-megapixel rear camera और 2-megapixel front camera है. वही यह फोन Lollipop Android 5.1 operating system पर काम करता है, इसकी बैटरी 2230 mAh पावर की है. डुअल सिम के साथ यह स्मार्टफोन 4G नेटवर्क भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स कि बात करे तो इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मौजूद हैं.