बीईईओ को पांच हजार रुपये की घूस लेते हुये एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार
बीईईओ को पांच हजार रुपये की घूस लेते हुये एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार
Share:


दिन शुक्रवार को चाईबासा में मंझारी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) नवल किशोर सिंह को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम जमशेदपुर से डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में  बीईईओ नवल किशोर सिंह को  गिरफ्तार करने आयी थी।

और जैसे ही चाईबासा के घड़ी चौक पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को देवकांत ने घूस की तय राशि देने के लिए बुलाया। जैसे ही देवकांत ने नवल किशोर सिंह रुपये दिये, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

नवल किशोर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी देवकांत गोंड से किसी मामले में स्पष्टीकरण मांगा था और उसे रद्द करने के लिए पांच हजार रुपये घूस मांग रहे थे। इसकी जानकारी देवकांत ने एसीबी को दे दी। शुक्रवार सुबह घूस की रकम देने का समय निर्धारित किया गया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -