'घायल हूँ, जान को ख़तरा है, फिर भी...', गोली लगने के बाद इमरान खान ने फिर भरी हुंकार
'घायल हूँ, जान को ख़तरा है, फिर भी...', गोली लगने के बाद इमरान खान ने फिर भरी हुंकार
Share:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि अपनी जान को खतरा होने के बाद भी वह लॉन्ग मार्च को संबोधित करेंगे। इमरान खान ने कहा है कि शनिवार को मेरी पार्टी की तरफ से पूर्व निर्धारित विशाल रैली को संबोधित करने रावलपिंडी जाने के लिए मैं अडिग हूं। उन्होंने यह कहते हुए लोगों से इस रैली में रावलपिंडी पहुंचने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह देश के लिए निर्णायक समय है।

रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान खान रावलपिंडी में अपने समर्थकों को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान इमरान खान ने कहा कि नए आम चुनाव की मांग को लेकर उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) का यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा। हमले को लेकर पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि, 'मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं कि मैं अभी तक जिंदा हूं। मैं अपने चाहने वालों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके कारण मैं बच पाया।'

बता दें कि, बीते 3 नवंबर को खान पर जानलेवा हमला हुआ था और उन्हें गोली लग गई थी। वह फिलहाल उपचार ले रहे हैं। इमरान खान ने शुक्रवार (25 नवंबर) को कहा कि जख्मी होने के बाद भी वह देश की खातिर रावलपिंडी जाने के लिए अडिग हैं। उन्होंने कहा, 'कल मैं रावलपिंडी जा रहा हूं क्योंकि यह पाकिस्तान के लिए निर्णायक समय है। हम एक ऐसा पाकिस्तान बनना चाहते हैं जिसके सपने कायदे आजम (मोहम्मद अली जिन्ना) और अल्लामा इकबाल ने देखे थे।'

फुलानी मुस्लिमों ने किया 'जिहाद' का ऐलान, कई लोगों के गले काटे, 14 गाँव लूटे, औरतें बंधक

दुनिया की सबसे महंगी दवा को मिली मान्यता, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

किसान की पत्नी बनी लखपति, बोली- 'पति के बाहर जाते ही...'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -