style="text-align: justify;">
बीजिंग : चीन में एक 15 वर्षीय लड़की ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाकर अपना हुलिया बदलने की तस्वीरें इन दिनों चाइनीज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार, यह लड़की मध्य चीन के हेनान प्रांत की है और "सबसे खूबसूरत" दिखने के लिए वो कई सर्जरी करवा चुकी है। लड़की का नाम ली ही डेनी है और वीबो अकाउंट पर उसके 400,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
खबरों के अनुसार, चाइनीज इंटरनेट पोर्टल टेंसेंट पर उसकी एक तस्वीर पर 24,000 से ज्यादा लाइक्स हैं।
सूत्रों के अनुसार, कथित तौर पर लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को इम्प्रैस करने के लिए कई सर्जरी करवाई हैं। हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि ये तस्वीरें ऑरिजनल नहीं हैं और इन्हें एडिट किया गया है।
गौरतलब है कि डबल आईलिड सर्जरी और राइनोप्लास्टी जैसी प्लास्टिक सर्जरी चीन में काफी पॉपुलर हैं। कई महिलाएं अपनी ठोडी की वी-लाइन सर्जरी भी करवाती हैं और कुछ अपने चेहरे को हार्ट शेप में बदलने के लिए भी सर्जरी करवाती हैं।