रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न
रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा में रीजनिंग काफी स्कोरिंग सब्जेक्ट होता हैं. पर कुछ छोटी छोटी गलतियों कि वजह से इसके प्रश्न हल कर पाना मुश्किल हो सकता हैं. जानिए कुछ ऐसी बातें जो आपको प्रश्न पत्र को हल करते समय ध्यान रखना चाहिए :-

 

1. A की माँ B की बहन है और C की बेटी है । Dबेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?
(A) माँ
(B) बहन
(C) पिता
(D) नाना या नानी
उत्तर-  नाना या नानी

2. विषाणु : चेचक : : जीवाणु : ?
(A) निद्रा रोग
(B) मलेरिया
(C) टायफायड
(D) छोटी माता
उत्तर-  मलेरिया

3. घर : रसोई : : पौधा : ?
(A) जड़
(B) मिट्टी
(C) तना
(D) पत्ती
उत्तर- जड़

4. यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
उत्तर- बुधवार

5. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
उत्तर-  मंगलवार

6. यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) शनिवार
उत्तर- शुक्रवार

 7. यदि 15 सितंबर 2000 शुक्रवार है, तो 15 सितंबर 2001 को कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
उत्तर- शनिवार

8. 'विश्व पर्यावरण दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 4 मई
(B) 5 जून
(C) 9 जुलाई
(D) 4 नवम्बर
उत्तर- 5 जून

9. अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 3 से अधिक
उत्तर- 2 

10. उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है । सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?
(A) 35
(B) 36
(C) 37
(D) 34
उत्तर- 37

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

12 वी पास वालो के लिए रायपुर में निकली भर्ती

ESSO हैदराबाद में 19 पदों पर भर्ती जल्द करें आवेदन

10 वी पास वालो के लिए 665 पदों पर निकली भर्ती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -