नर्मदा में समा गये पुण्य कमाने आये चार युवक
नर्मदा में समा गये पुण्य कमाने आये चार युवक
Share:

होशंगाबाद :  सोमवार को स्नान का पुण्य कमाने आये चार युवक नर्मदा में समा गये। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चारों के शव बाहर निकाले जा सके है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पूर्णिमा के अवसर पर सांगाखेड़ा स्थित नर्मदा घाट पर स्नानार्थियों की सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान सेमरी में रहने वाले मोहित पचौरी और शुभम मीना भी नर्मदा में स्नान करने के लिये पहुंचे लेकिन वे घाट पर नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गये थे।

बताया गया है कि इन दोनों को डुबते देख सोहागपुर निवासी दो युवक नदी में कूदे तो सही लेकिन डुबते हुये युवकों की जान बचाने के चक्कर में ये दोनों भी अपनी जान गंवा बैठे क्योंकि ये भी इतने गहरे पानी के भीतर चले गये थे कि इनके शव ही बाहर आ सके।

बताया गया है कि चारों युवकों को तैरना नहीं आता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर तैराकों ने मशक्कत के बाद चारों के शव खोजे। पुलिस ने दो मृतकों की तो पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी है जबकि दो अन्य मृतकों के परिजनों को खोजने का सिलसिला जारी है।

पिंडदान करने पहुंचे दो युवको की नर्मदा में...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -