ज्योतिरादित्य से गले लगने वाली तस्वीर पर ट्रोल हुईं इमरती देवी, अब कहा- 'वो मेरे पिता समान हैं'
ज्योतिरादित्य से गले लगने वाली तस्वीर पर ट्रोल हुईं इमरती देवी, अब कहा- 'वो मेरे पिता समान हैं'
Share:

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में इन दिनों केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चर्चे हो रहे हैं। वहीँ उनसे मिलने पहुंची इमरती देवी भी इन दिनों चर्चाओं में है। जी दरअसल जब इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंची तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया। अब वही तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। अब उसी तस्वीर पर कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर कई सवाल भी खड़े किए, लेकिन उन सभी सवालों पर इमरती देवी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा- ''सिंधिया मेरे पिता समान हैं, उनके केन्द्रीय मंत्री बनने पर मेरे मन की भावनाएं छलकीं मेरे आंसू आ गए तो उन्होंने पहले मेरे सिर पर हाथ रखा फिर गले लगाकर कहा कि इमरती मैं हमेशा आपके साथ हूं। कभी घबराना नहीं।''

आगे इमरती देवी ने कहा, 'इसका फोटो वायरल हुआ तो कांग्रेस सहित कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था, कांग्रेस भावनाओं को नहीं समझती, उनको जो समझना है समझें, जो अर्थ निकालना है निकालें। जो कांग्रेसी आलोचना कर रहे हैं वो भावनाओं को नहीं पहचानते हैं, जिसे जो कहना है वो कहता रहे, मुझे परवाह नहीं है।'

आप सभी को बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछले सप्ताह कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। और उसी के बाद उन्हें बधाई देने के लिए उनके सैंकड़ों समर्थक दिल्ली पहुंचे थे। वही 8 जुलाई को इमरती देवी भी दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दफ्तर पहुंच गई और उनको केन्द्रीय मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी। उस समय इमरती देवी की आंखों में आंसू छलक पड़े, जिसे देख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे आकर इमरती देवी को गले लगा लिया था। उस दौरान के फोटोज कैमरों में कैद हो गए। उसके बाद उस दौरान की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई और फिर इमरती देवी को ट्रोल किया गया।

MP: तीसरा बच्चा होने पर नौकरी के लिए ख़त्म हो जाएगी योग्यता- ग्वालियर हाईकोर्ट

लाचारी: यहाँ चिता जलाने के लिए तिरपाल लेकर खड़े होते हैं लोग

केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने MP के लिए की बड़ी पहल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -