धड़ल्ले से चल रही थी अवैध मदिरा की तस्करी, इस तरह हुआ भंडाफोड़
धड़ल्ले से चल रही थी अवैध मदिरा की तस्करी, इस तरह हुआ भंडाफोड़
Share:

नरसिंहपुर: (संदीप राजपूत की रिपोर्ट)- पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके पालन में समस्त थाना स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

जिले में अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असमाजिक तत्वों की धरपकड हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर। अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की सूचनाएं प्राप्त करने हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया है एवं कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर क्षेत्र में अवैध शराब को बनाने वाले एवं व्यापार करने वाले असमाजिक तत्वों के सबंध में मुखबिरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जाकर दबिश दी जा रही है। 

कंटेनर में छिपाकर तस्करी की जा रही 07 लाख 50 हजार कीमत की 150 पेटी अवैध देशी (मसाला) शराब जप्त: दिनांक 26 जून 2022 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग के कंटेनर एमपी 04 जीबी 4186 के माध्यम से बहुत अधिक मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है जो भोपाल की ओर से राजमार्ग (सुआतला) होते हुए जबलपुर की ओर जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा थाना सुआतला पुलिस की विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना अनुसार भोपाल-जबलपुर राजमार्ग पर स्वतंत्र गवाहों के साथ घेराबंदी की गयी। घेराबंदी के दौरान थाना सुआतला पुलिस की एक टीम को ग्राम बंधी तिराहे के पास लगाया गया था एवं एक टीम द्वारा वाहन की घेराबंदी हेतु राजमार्ग पर लगायी गयी थी जिसे उक्त वाहन आता हुआ दिखाई दिया टीम द्वारा वाहन को आता हुआ देख उसे रोकने का प्रयास किया गया किंतु उक्त वाहन तेज गति से आगे को निकल गया वाहन को निकलता देख पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया इसी दौरान अवैध शराब की तस्करी में लिप्त वाहन ग्राम बंधी तिराहे पर पहुंच गया जिसके चालक द्वारा सामने पुलिस टीम को देख वाहन को रोककर जंगल की ओर भाग गया आरोपी को भागत देख पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया किंतु अंधेरा होने के कारण वह भागने में सफल हो गया।   

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त वाहन की तलाशी लेने पर उसने 150 नग कार्टूनों वरामद किए गए प्रत्येक कार्टून में 50-50 नग शराब की बाटल रखी हुयी पायी गयी प्रत्येक बाटल में 180 एमएल देशी मसाला शराब भरी हुयी थी। जप्त की गयी शराब का बाजार मूल्य लगभग 07 लाख 50 हजार रूपये है। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त फरार अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सुआतला में अपराध क्रमांक 291/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर फरार आरोपी एवं वाहन मालिक की तलाश की जा रही है जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

अवैध रूप से तस्करी की जा रही शराब के विरूद्ध कार्यवाही में इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका: अधिक मात्रा में अवैध रूप से तस्करी की शराब की घरपकड करने में थाना प्रभारी ज्योति दिखित, सउनि अनिल तिवारी, सउनि शशांक दुबे, आरक्षक विवेक एवं आरक्षक कपिल, सउनि चालक श्रीराम रैकवार की मुख्य भूमिका रही है। जिले के विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के समस्त थानों द्वारा आचार संहिता लागू होने के दिनांक 27.05.2022 से आज तक कुल 2184 लीटर कच्ची, देशी अवैध शराब कुल कीमत 992130/-रूपये एवं 18 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमत 10680/-रूपये जप्त की जाकर 205 प्रकरण पंजीवद्ध किए गए है।

गुजरात दंगा: हिंसा पीड़ितों के नाम पर फंड जुटाकर खुद खा गई तीस्ता सीतलवाड़, करीबी ने किया खुलासा

ED के समन के बाद भी पेश नहीं होंगे संजय राउत, कहा था - मुझे गिरफ्तार करो

सोनिया गांधी के PA ने किया दलित विधवा का बलात्कार, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -