IGNOU की प्रवेश परीक्षा कल से प्रारम्भ
IGNOU की प्रवेश परीक्षा कल से प्रारम्भ
Share:

देश के प्रख्यात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के मैनेजमेंट, बीएड, एमबीए और बीएससी (नर्सिग) कार्यक्रमों में जनवरी, 2018 में प्रारम्भ होने वाले सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कल रविवार, 24 सितम्बर को आयोजित की जाएगी. 

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह के अनुसार मैनेजमेंट, बीएड और बीएससी नर्सिग की प्रवेश परीक्षा रविवार सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसके अंतर्गत बीएड की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, प्रबंधन की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक एवं बीएससी (नर्सिग) प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे के मध्य आयोजित की जावेगी. 

ये परीक्षा उत्तर प्रदेश में लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अधीनस्थ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कालेज (केंद्र क्रमांक 2720) में आयोजित की जाएंगी. इस प्रवेश परीक्षा में इग्नू के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत 766 अभ्यर्थी शामिल हो रहे है.

डॉ. मनोरमा सिंह ने आगे बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु सभी पात्र अभ्यर्थियों को  एसएमएस द्वारा परीक्षा की सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर ले. वही बीएड और बीएससी (नर्सिग) प्रवेश अभ्यर्थियों  को प्रवेशपत्र पर स्वयं का नवीनतम फोटो लगाकर किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना होगा.

यह भी पढ़े-

लाइफ में सफल होने के लिए इन बातों का होना जरुरी है

CBI में संकाय के पद पर नौकरी का सुनहरा मौका

'सॉफ्टवेयर टेस्टिंग' में है करियर की बेहतरीन संभावनाएं

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -