चेन्नई: आज के दौर में सरकार भी बच्चों को डिजिटल बनाने के लिए अनगिनत प्रयास कर रही है। पूरे देश को डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है। सरकारी दफ्तर से लेकर लाइब्रेरी तक इनोवेशन पहुंच चुका है। आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसका कोई सोशल नेटवर्क नहीं होगा।
लेकिन चेन्नई का एक स्कूल इसी शर्त के साथ एडमिशन देता है कि बच्चा इन सब चीजों से दूर रहेगा। इस स्कूल में दाखिला लेने वाले छात्रों को फॉर्म में भरकर देना होता है कि वो सोशल मीडिया से नहीं जुड़ेंगे। एक ट्विटर यूजर ने स्कूल द्वारा जारी किए गए इस घोषणा पत्र की तस्वीर को अपलोड कर इसे जगजाहिर कर दिया।
श्रीमती सुंदरावेली मेमोरियल स्कूल की ओर से 'फेसबुक एंड अदर सोशल नेटवर्किंग साइट्स' के नाम वाला घोषणा पत्र पांचवीं और छठवीं कक्षा के बच्चों को दिया गया है। इसमें कहा गया है कि बच्चे लिखित में दें कि उनका किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट में कोई अकाउंट नहीं है।
इतना ही नहीं उन्हें शपथ लेनी होगी कि वे किसी भी सोशल साइट पर अपना अकाउंट नहीं बनाएंगे। स्कूल ने इस बात की पुष्टि तो की है, लेकिन अधिक जानकारी देने से इंकार किया है।