ऑफिस में की गई ये 5 गलतियां बर्बाद कर सकती है आपका करियर
ऑफिस में की गई ये 5 गलतियां बर्बाद कर सकती है आपका करियर
Share:

बॉडी लैंग्‍वेज आपके व्‍यक्‍तित्‍व का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। ये आपकी पूरी पर्सनैलिटी पर प्रभाव डालती है। आइए आपको बताते हैं प्रोफेशनल लाइफ में की जाने वाली वो 5 बॉडी लैंग्‍वेज मिस्‍टेक जो आपका करियर बिगाड़ सकती हैं।

बहुत ही नजदीक जाकर बात करना या अलग से बात करना:-
दफ्तर में खुसुर-पुसर करना या बहुत कम आवाज में आपस में बाते करना बहुत ही नकारात्मक प्रभाव डालता है। जितना हो सके इन सब आदतों से बचें।

बोरियत महसूस करना:-
दफ्तर में मीटिंग के चलते या कलिग के साथ चर्चा में बोरिंग फील करना आपकी पर्सनैलिटी पर बुरा प्रभाव डालता है। इसके साथ ही उबासी लेना, ध्‍यान ना देना, बातों को न सुनना ये सारी चीजें आपके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।

आई कॉन्‍टेक्‍ट न करना:-
अपने कलिग से मुंह छिपाना, या बॉस से आई कॉन्‍टेक्‍ट नहीं करना अथवा निगलेक्‍ट शो करना अच्‍छी बात नहीं है। यह भी आपकी पर्सनैलिटी पर बुरा प्रभाव डालता है। इसलिए आई कॉन्‍टेक्‍ट करें तथा चीजों को हल्के में न लें। 

अजीब एक्‍सप्रेशन देना और गुस्‍सा करना:-
दफ्तर में किसी पूछी गई राय पर या बातचीत के चलते अजीब से एक्‍सप्रेशन देना तथा गुस्‍से में उत्तर देना आपके करियर पर बुरा प्रभाव डालता है। ऐसा बिल्‍कुल भी ना करें। जितना हो सके सहजता एवं सरलता से बात करें।  

अपसेट होना:- 
दफ्तर में अपसेट होना या हमेशा उदास नजर आना आपकी पर्सनैलिटी को प्रभावित कर सकता है। इसे प्रोफेशनली ठीक नहीं माना जाता इसलिए प्रयास करें कि साथियों को मुस्कराहट दें उनसे हैलो, हाय करें।

केरल में सफलता पूर्वक हुआ पहला कृत्रिम हार्ट इम्प्लांटेशन

बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, तालाब में गिरी तेज रफ़्तार कार.. 4 की मौत

गुड्डू भईया बनकर मशहूर हुए अली फज़ल, इस अदाकारा को कर रहे हैं डेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -