यदि आपने नहीं माने ये नियम तो देना होगा भारी चलान
यदि आपने नहीं माने ये नियम तो देना होगा भारी चलान
Share:

देश में यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार और ट्रैफिक पुलिस निरंतर कोशिश करती रहती है लेकिन यह भी सच है कि दिन प्रतिदिन बढ़ते ट्रैफिक दबाव और लोगों की लापरवाही की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कोई कमी देखने के लिए मिलने लगी है. जिससे निपटने के लिए इंडिया गवर्नमेंट और ट्रेफिक पुलिस की निरंतर सख्ती की जा रही है और इसके लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाने लगा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिली सूचना के मुताबिक बीते वर्ष 2021 में ट्रैफिक चालान के रूप में सरकार को 1,898.73 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. इस दौरान देश में कुल 1.98 करोड़ चालान काटे गए हैं. ऐसे में आपकी आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किन नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है और किस गलती के लिए आपको कितना जुर्माना देना पड़ेगा. 

कितने का कट सकता है ट्रैफिक चालान? 

कभी भी बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी न चलाएं, ऐसा करने पर आपका 1000 रुपये का चालान काटा जाएगा.
यदि आप बिना RC के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपका 10,000 रुपये का चालान काटा जाने वाला है.

जुवेनाइल यानि किशोर के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर अभिभावकों का ₹25000 रुपये का चालान काटा जाएगा.

यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप बिना इससे कोई वाहन चलाते हुए पकड़े जातें हैं तो आप पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगा सकते है.

कभी भी ओवरस्पीडिंग में अपनी गाड़ी को न चलाएं, ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपको 2000 रुपये का जुर्माने का भुगतान करना होगा.

बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर आप पर 5000 रुपये का जुर्माना और 3 महीने की कैद हो सकती है. 

वहीं बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर 1000 रुपये का चालान काटा जाता है. 

कभी भी नशे में ड्राइविंग न करें, ऐसा करने पर 10,000 रुपये के जुर्माने और 6 महीने तक की कैद हो सकती है. 
वहीं दूसरी बार ऐसा करते हुए पाए जाने पर आपका 15 हजार रुपये का चालान काट सकते है.

अक्टूबर माह में इन कारों ने बाजार में छोड़ी अपनी छाप

भारत में जल्द दस्तक देगी ये शानदार 7 सीटर कार

महज 15 हजार में ये बाइक ला सकते है आप अपने घर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -