यदि कर रहे है एग्जाम की तैयारी तो जरूर पढ़े ये प्रश्न
यदि कर रहे है एग्जाम की तैयारी तो जरूर पढ़े ये प्रश्न
Share:

आप जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे रेलवे, बैंक, एसएससी में हिस्सा लेते है तो पाते है की सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछे जाते है.और हम इन्ही प्रश्नों का सही जबाब देकर अच्छा स्कोर कर पाते है. तो आइये आपको कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें

1. भारत एशिया के किस भाग का हिस्सा है ?-दक्षिण एशिया

2. क्षेत्रफल के अनुसार भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ?- सातवां

3. जनसंख्या के अनुसार भारत विश्व में कौन से स्थान पर आता है ?-दूसरा

4. भारत को सबसे बड़ी जनसँख्या वाला प्रजातान्त्रिक देश माना जाता है.

5. भारत में कुल कितने राज्य है ? -- 29

6. भारत में कुल कितने केंद्र शासित प्रदेश है ? -- 7

7. भारत के दक्षिण में कौन सा महासागर है ? -- हिन्द महासागर

8. बंगाल की खाड़ी भारत के किस भाग में है ? -- दक्षिण - पूर्व

9. भारत कितने देशों के साथ अपने ज़मीनी सीमाए बांटता है ? -- 7

10. भारत के पडोसी देशों के नाम क्या क्या है ? -- पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार(बर्मा ), बांग्लादेश, श्रीलंका

11. भारत के चार मुख्य धर्म कौन से हैं ? -- हिन्दू , मुस्लिम , सिख, ईसाई

12. भारत को किस वर्ष अंग्रेजों के चुंगल से आजादी मिली ? -- 1947

13. भारत को किस तिथि को एक गणराज्य घोषित किया गया ? -- 26 जनवरी 1950

14. भारत की राजधानी का नाम क्या है ? -- नई दिल्ली

15. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ? -- मुंबई

क्या आप जानते हैं दुनिया के आंठवे महाद्वीप के बारे में?

जानिए 1817 में हिन्दू कॉलेज की कलकत्ता में किसने की थी स्थापना ?

राजनीति से जुड़े ये प्रश्न आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -