डेट के लिए पूछने में डर लगता हैं तो फॉलो करे ये टिप्स
डेट के लिए पूछने में डर लगता हैं तो फॉलो करे ये टिप्स
Share:

कुछ लोगों के लिए किसी को डेट के लिए पूछना आसान नहीं लगता. मुश्किल तब बढ़ जाती हैं जब डेट के लिए ऐसे व्यक्ति से पूछना जिससे ज्यादा जान पहचान न हो. जिससे ज्यादा जान पहचान न हो, यदि वह डेट के लिए मना कर दे तो शर्मिंदगी उठाना पड़ेगी ये सोच के कई लोग डेट के लिए नहीं पूछते. इसलिए डेट के पूछने का आपका तरीका ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला मना ही न कर पाए.

हम आपके लाये हैं ऐसे ही कुछ मजेदार टिप्स डेटिंग प्रपोजल के लिए. जिसके साथ आपको डेट पर जाना हो उससे शर्त लगाए. शर्त में हारने वाले को जीतने वाले के साथ डेट पर जाना पड़ेगा. मगर याद रखे शर्त ऐसी हो जिसमे आपके जीतने की संभावना अधिक हो. डेट के लिए पूछने के लिए मोबाईल में इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे गर्ल इमोजी+ बॉय इमोजी+ कॉफी इमोजी और फिर क्‍वेश्‍चन मार्क.

आप किसी और के जरिये भी डेट प्रपोजल भी भेज सकते हैं, मगर इस तरह भेजे कि माहौल गंभीर रूप न ले. बच्चे की स्टाइल में ड्राइंग बना कर कार्ड में तब्दील करे और उसे बच्चे के हाथो भिजवा दे. यह तरीका इतना क्यूट हैं कि लड़की शायद ही आपको न कहे.

ये भी पढ़े 

यदि ऑफिस में हो आपसे जलने वाला सहकर्मी

जब बच्चा गुस्सा करे तो ऐसे करे ट्रीट

डेट के लिए किस तरह मना करे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -