1- अगर हम प्रभु पर भरोसा करते हैं तो सब कुछ संभव है ।
2- हर मुस्कान के बाद प्रभु का धन्यवाद करें, हर आंसु के बाद प्रभु पर भरोसा करें ।
3- प्रभु को आगे रखें तो हम कभी पीछे नहीं रहेंगे ।
4- आंसु भी प्रार्थना है । वे प्रभु के पास बहुत जल्दी पहुँचते हैं जब हम बोल नहीं पाते ।
5- प्रभु हमेशा आपको आपकी क्षमता से अधिक देते हैं ।
6- हम प्रभु के अंदर हैं, प्रभु हमारे अंदर हैं ।
7- प्रभु के साथ समय बिताना एक सबसे अच्छा तोहफा है जो हम स्वयं को दे सकते हैं ।
8- चिन्तायें हट जाती हैं जब हमें यह पक्का पता होता है कि हमारा भविष्य प्रभु के हाथों में सुरक्षित है ।
9- प्रभु पर विश्वास रखो और अपने डर से मत डरो ।
10- प्रभु की इच्छा को अपनी इच्छा से उपर रखो ।