ब्रिटिश पीएम नहीं आ रहे तो किसानों को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बना दें मोदी- दिग्विजय सिंह
ब्रिटिश पीएम नहीं आ रहे तो किसानों को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बना दें मोदी- दिग्विजय सिंह
Share:

भोपाल: किसान आंदोलन आज 42वें दिन में प्रवेश कर चुका है, आठ दौर की बातचीत के बाद भी सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. सरकार जहां किसानों को तीन कृषि कानूनों के लाभ गिना रही है, तो वहीं किसान संगठन कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े हैं. इस बीच आंदोलन को लेकर विपक्ष का सरकार पर हमला लगातार जारी है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर शिवसेना तक सरकार पर हमला कर रहे हैं.

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी किसान आंदोलन और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉन का दौरा रद्द होने का जिक्र करते हुए सरकार पर तंज कसा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''अब ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन जी नहीं आ रहे हैं तो मोदी जी किसान के प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि क्यों नहीं बना देते?'' आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. संजय सिंह ने कहा कि, ''आज पूरे देश का किसान आंदोलित है, करोड़ों किसान सड़क पर बैठे है, भाजपा सरकार को अडानी-अम्बानी की गुलामी छोड़कर किसानों की बात माननी चाहिए, तीनो काले कानूनों को वापस लेना चाहिए.''

वहीं, शिवसेना ने सामना में मोदी सरकार को अहंकारी कहा है. सामना में लिखा है कि, ''आठ दौर की बातचीत हो जाने के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला, किसानों के इस आंदोलन को जारी रखना है और यही सरकार की राजनीति है. सरकार किसानों से चर्चा करने का नाटक कर रही है. किसान जिद से तमतमाए हुए हैं और भाजपा की मोदी सरकार अहंकार में जल रही है.''

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर आया WHO का बड़ा बयान, कहा- 41 देशों में पाया गया कोरोना का नया स्वरुप

ISRO के इस वैज्ञानिक का दावा, कहा- जहर देकर उन्हें मारने की कोशिश की गई

बड़ी खबर गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आएँगे बोरिस जॉनसन, जानिए क्या है कारण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -