IDEA के धाकड़ प्लान से JIO-AIRTEL चारों खानें चित
IDEA के धाकड़ प्लान से JIO-AIRTEL चारों खानें चित
Share:

आईडिया ने जियो और एयरटेल जैसी दो दिग्गज कंपनियों पर करारा हमला करते हुए एक सस्ता प्री-पेड प्लान लांच किया है. इस प्लान को बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि आइडिया के इस प्लान का मूल्य 149 रुपये है व इस प्लान में 33 जीबी डाटा मिलता है. वाकई इस तरह से यह काफी शानदार प्लान है. डाटा के अतिरिक्त आइडिया के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग व मैसेज की सुविधा भी है. 

प्राप्त मीडिया रेपोरस के मुताबिक़ आइडिया का यह प्लान फिलहाल कुछ ही सर्किल में है. यह प्लान अभी कर्नाटक, आंध्र-प्रदेश व तेलंगाना सर्किल में उपलब्ध है. बाके ग्राहकों को इसके लिए निराशा ही हाथ लगेगी.आइडिया के इस 149 रुपये वाले प्लान की अच्छाई की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में रोज 100 मैसेज भी दिए जाते हैं. हालांकि इस प्लान में रोजाना250 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी व हफ्ते में 1000 मिनट. 

खास बात यह है कि एयरटेल व जियो के पास भी 149 रुपये के प्लान मौजूद हैं. इस प्लान में रोजाना डाटा का कोई हिसाब नहीं है. पहले जियो के 149 रु वाले प्लान पर नजर डालें तो इसमें 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा यानि कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा. रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे. वहीं एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है. अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है छपके लिए कौनसा प्लान बेहतर हैं. आइडिया जियो से तो कम लेकिन एयरटेल से ज्यादा डाटा दे रहा है.

अब एप्पल-रियलमी की राह पर शाओमी, मोबाइल, TV सब खरीदना मुश्किल

CCI का दावा, फ्लिपकार्ट और अमेजन चल रहे नियमों के नक्शेकदम पर

JIO की राह पर एयरटेल, पूरे हिन्दुस्तान को मुफ्त में मिलेंगी यह ख़ास सुविधा

यह है शाओमी का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, बिक रहा है 4400 रु से भी कम में...

एक और लम्बी लिस्ट जारी, शाओमी के इन फ़ोन को अब मिलेगा miui 10 अपडेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -