ICICI Bank का तीसरी तिमाही में दोगुना से भी अधिक बढ़ा लाभ, NPA भी घटा
ICICI Bank का तीसरी तिमाही में दोगुना से भी अधिक बढ़ा लाभ, NPA भी घटा
Share:

निजी क्षेत्र के ICICI Bank के एकल शुद्ध लाभ में दिसंबर तिमाही में 2.5 गुना से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है । इसके अलावा बैंक को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,146.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो सकता है। इसके साथ बीते साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 1,604.91 करोड़ रुपये रहा था। निजी क्षेत्र के बैंक ने बीएसई को यह जानकारी दी है।वही  आलोच्य तिमाही में बैंक के कुल कमाई में 17.23 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई।

बैंक को दिसंबर तिमाही में 23,638.26 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी तिमाही में 20,163.25 करोड़ रुपये पर था। वही आईसीआईसीआई बैंक ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता बेहतर हुई है। बैंक का नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में घटकर 5.95 फीसद पर रह गया। दिसंबर, 2018 में तिमाही में बैंक का एनपीए 7.75 फीसद पर था। 

इसके अलावा दिसंबर तिमाही बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 1.49 फीसद रह गया है । इसके अलावा दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 2.58 फीसद पर था। वही बैंक ने कहा है, ''वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में प्रोविजन्स (कर छोड़कर) में 51 फीसद की कमी आई। वही यह 2018-19 की तीसरी तिमाही के 4,244 करोड़ की तुलना में दिसंबर, 2019 में घटकर 2,083 करोड़ रुपये हो गया।''

Budget 2020 : स्थिरता की उम्मीद के बीच इस स्तर को छूने की उम्मीद

IMF प्रमुख : देश की आर्थिक सुस्ती में आगे सुधार की जताई उम्मीद

Direct Tax कलेक्शन पहली बार गिरावट की आशंका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -