दवाई कड़वी लगती है तो बर्फ का ऐसे करें इस्तेमाल
दवाई कड़वी लगती है तो बर्फ का ऐसे करें इस्तेमाल
Share:

बर्फ खाने में आपको भी अच्छी लगती होगी. बचपन में आपने भी चोरी छिपे ऐसे काम किये  होंगे. आपको बता दें, बर्फ का टुकड़ा ना केवल पानी या शर्बत में डालने के काम आता है बल्कि इसके कई और भी ऐसे शानदार फायदे है जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे.बर्फ से सर्दियो में भी फायदा होता है. तो चलिए आपको भी बता देते हैं इसके क्या क्या लाभ हो सकते हैं. 

1. कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी. 

2. यदि आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा, तो साहब थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले, खाना शीघ्र पच जाएगा. 

3. यदि आपके पास मेकअप का भी समय नही है या आपकी त्वचा ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में (हो सके तो मखमल का) लपेट चेहरे पर लगाइए. इससे आपके चेहरे की त्वचा टाईट होगी और यह टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कही नही मिलेगा.

4. बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश ठीक हो जाती है.

5. जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले हुए स्थान पर लगाने से छाले और जलन शांत होती है. और निशान भी गहरा नही पड़ेगा. 

6. इंजेक्शन लगने पर या पैर में मोच आने पर बर्फ मलने से दर्द, सूजन व खुजली कम होती है.

बिना रिमूवर के भी निकाल सकती हैं नेल पेंट, अपनाएं इन चीज़ों को

कुछ ही समय में छूटेगी शराब की लत, घरेलु उपाय देंगे साथ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -