वर्ल्डकप 2019 : मेजबान इंग्लैंड का जीत से आगाज, 104 रनों से अफ्रीका की करारी हार
वर्ल्डकप 2019 : मेजबान इंग्लैंड का जीत से आगाज, 104 रनों से अफ्रीका की करारी हार
Share:

वर्ल्ड कप 2019 खिताब अपने नाम करने के लिए सबसे प्रबल दावेदार के तौर पर क्रिकेट के महाकुंभ में उतरी मेजबान इंग्लैंड ने जीत के साथ आगाज किया है. गुरुवार को अपने हुए विश्वकप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों के विशाल अंतर से मत दी. 'द ओवल' मैदान पर खेले गए उद्घाटन मैच में इंग्लैंड ने बल्ले और गेंद दोनों से दक्षिण अफ्रीका को कररए मत दी. पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में अफ्रीका महज 39.5 ओवरों में 207 रनों पर सिमट गई.

ख़ास बात यह रही कि इंग्लैंड को मजबूत स्कोर प्रदान करने में उसके बल्लेबाजों का संयुक्त प्रदर्शन नजर आया. इंग्लैंड के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए और इसमें बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54 और जोए रूट ने 51 रन बनाए. इस तरह सभी ने टीम को 311 रनों तक पहुंचाया. इंग्लैंड की ओर से अपना पहला विश्व कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. लियाम प्लंकेट और बेन स्टोक्स को दो-दो विकेट हाथ लगे.  वहीं आदिल राशिद और मोइन अली ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. 

दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डि कॉक के ऊपर बल्लेबाजी का सारा दारोमदार था. डु प्लेसिस सिर्फ पांच रन ही बना सके और डी कॉक ने जरूर 74 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल सका. वान डर डुसेन (50) ने जरूर डी कॉक के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की. हालाँकि टीम को अंत में जीत ही मिली. 

 

विश्व कप के पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने रच दिया ऐसा इतिहास

रोमांचक मुकाबले में पुणे प्राइड ने दिलेर दिल्ली को दी मात

वर्ल्ड कप में इस नए अवतार में नज़र आएँगे मास्टर ब्लास्टर, जानिए क्या करेंगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -