IBM पर भी कोरोना की मार, हज़ारों कर्मचारी होंगे कंपनी से बाहर
IBM पर भी कोरोना की मार, हज़ारों कर्मचारी होंगे कंपनी से बाहर
Share:

नई दिल्लीः दुनिया की जानी मानी टेक कंपनी IBM पर भी कोरोना वायरस संकट की मार पड़ी है. यह कंपनी भी उन कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है, जो कि अपने यहां से कर्मचारियों को बाहर कर रहे है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वो कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती करेगी.

अरविंद कृष्णा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने सबसे पहले अमेरिका में काम कर रहे वर्कर्स से इसकी शुरुआत की है. फिलहाल अमेरिका में कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाली स्वास्थ्य बीमा में कटौती करने का निर्णय लिया गया है. कंपनी ने कहा है कि वो इस बजट में कटौती करेगी. कंपनी ने कहा है कि लंबे समय तक परिचालन के लिए यह कदम उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती कर दी है. 

IBM के अलावा एचपी ने भी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि कितने लोगों को कंपनी बाहर निकलेगी. फिलहाल आकलन यह है कि यह तादाद हजारों में है. IBM में 31 अक्तूबर तक कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है. फिलहाल कंपनी अपने अधिकतर संसाधनों को क्लाउड पर ले जा रही है.  

रिलायंस : जल्द निकल सकता है कंपनी के पुराने विवाद का हल

महंगी हो सकती है इंश्योरेंस पॉलिसी

कोरोना संकट में पुराने तरीकों से करना होगी बचत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -