4500mAh बैटरी वाला iBall का टेबलेट आया सामने
4500mAh बैटरी वाला iBall का टेबलेट आया सामने
Share:

पिछेले दिनों भारत की मशहूर कंप्यूटर एसेसिरीज निर्माता कंपनी आईबॉल द्वारा अपने नए टेबलेट को लेकर घोषणा की थी, जिसके चलते आईबॉल ने हाल ही में अपना Slide Cuboid टेबलेट को उपलब्ध करवा दिया है. इससे पहले इसे कंपनी की वेबसाइट पर देखा गया था. इसकी कीमत 9,499 रुपए है और यह ब्लैक ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा.

इस टेबलेट में 1280x800 पिक्सेल्स की 8 इंच HD डिस्प्ले दी गयी है, जिसकीपिक्सेल डेंसिटी188.68 ppi है. वही इसमें 1.0 GHz ARM कोर्टेक्स A53 64bit का दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है. 2GB रेम के साथ  इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. जिसे बढाकर 32 GB तक किया जा सकता है.

कैमरे की बात करे तो इसमें 5 MP रियर व 2 MP का फ्रंट कैमरादिया गया है. वही पावर बैकअप के लिए  4500mAH ली-पॉलिमर की दमदार बैटरी लगी हुई है. इसी के साथ WiFi 802.11 bg, WiFi हॉटस्पॉट, WiFi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो USB पोर्ट, GPS/A-GPS और FM रेडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए है. इसकी बैटरी को लेकर कम्पनी का दावा है कि यह 3जी नैटवर्क पर 540 मिनट तक चल सकती है तथा 1800 मिनट तक का आॅडियो व 300 मिनट का वीडियो प्लेबैक दे सकती है.

iBall ने लांच किया 5.5 इंच स्क्रीन का यह स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -