iBall Slide Bio-Mate tablet, 5 फिंगरप्रिंट्स स्टोरेज कैपेसिटी के साथ लॉच हुआ
iBall Slide Bio-Mate tablet, 5 फिंगरप्रिंट्स स्टोरेज कैपेसिटी के साथ लॉच हुआ
Share:

देशी कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईबॉल ने अपनी स्लाइड सीरीज का नया टैबलेट Slide Bio-Mate लॉन्च किया है. देशभर के रिटेल स्टोर्स में कोबाल्ट ब्राउन मेट बॉडी में उपलब्ध होने वाले इस टेबलेट की कीमत कंपनी ने 7,999 रुपये रखी है. डुएल सिम सपोर्टेड इस टेबलेट में (1280 x 800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन स्क्रीन वाला मल्टी टच आईपीएस डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 4300 mAh की बैटरी, 1 GB रैम, 8 GB की इनबिल्ट स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 GB) तक बढ़ाया जा सकता है, जैसे स्पेसफिाक्शन्स शामिल किये गए है.

Slide Bio-Mate के कैमरा फीचर के बारे में बात करे तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा (सॉफ्वेयर अपग्रेड के साथ 8 MP) व सेल्फी के लिए 2 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस टेबलेट में फिंगर प्रिंट फीचर तो है पर वो भी एक खासियत के साथ.इस फिंगर प्रिंट फीचर की ख़ास बात यह है कि इसमें 5 फिंगरप्रिंट तक स्टोर किए जा जा सकेंगे. Slide Bio-Mate के कनेक्टिविटी फीचर्स में आपको 3जी के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर मिलेंगे.

इसके अलावा अन्य फीचर्स में इस टैबलेट में गेमलोफ्ट गेम्स जैसे एसफाल्ट नाइट्रो, डेंजर डैश एंड स्पाइडर- अल्टीमेट पावर जैसे गेम प्री-लोडेड ही मिलेंगे. साथ ही इसमें हंगामा प्ले, फेसबुक, व्हाट्सऐप, जैसे ऐप भी प्रीइंस्टॉल करके दिए गए है. इस टैबलेट कि और खास बात में है इसका मल्टी-लिंगुअल कीबोर्ड जो 21 क्षेत्रीय भाषाओं व 9 रीजनल सिस्टम लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा. Slide Bio-Mate से पहले कंपनी स्लाइड सीरीज में 7,499 रुपये कीमत वाला स्नैप 4G 2 टैबलेट लॉन्च कर चुकी है. 10.11 एमएम के इस स्मार्टफोन में आपको (1024x600 पिक्सल) 7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 GB रैम, इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB, एलईडी फ्लैश के साथ 5 MP का रियर और 2 MP का फ्रंट कैमरा ,3500 mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -