IAS साक्षत्कार में पूछे गए सवाल पर टॉपर ने दिया यह जबाब
IAS साक्षत्कार में पूछे गए सवाल पर टॉपर ने दिया यह जबाब
Share:

(UPPSE) यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में लाखों लोग भाग लेते है. सबसे पहले प्रीलिम्स और फिर आता है मुख्य परीक्षा देने का वक़्त. वही इन दोनों पड़ावों को क्लीअर करने के बाद उम्मीदवार आखिर में साक्षात्कार के पड़ाव तक पहुंचता हैं. उस वक्त पूछे गए सवालों का जवाब देना आसान नहीं रहता है. कब कौन-सा प्रश्न सामने आ जाए पता ही नहीं चलता. मिली जानकारी के अनुसार 2017 में 568 रैंक के साथ अपनी जगह बनाने वाले विकास मीणा का जब इंटरव्यू हुआ तो उनसे बहुत कुछ पूछा गया.

कुछ ऐसे भी जवाब जिनके बारे में शायद विकास सोच भी नहीं सकते थे.उनसे पूछा गया कि 10वीं और 12वीं में इतने अच्छे नंबर आए हैं तो आपकेे नहीं लगता की आपका बचपन कहीं खो गया है.आपके मां-बाप अपने बच्चें की नहीं बल्कि एक पौधे की परवरिश कर रहे है. जंहा इस सवाल पर विकास ने जबाब दिया कि मैंने अपना बचपन नहीं खोया है इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है.

वही इससे संबंधित एक प्रश्न ये भी पूछा कि आप शुरू से ही एक प्रभावशाली छात्र रहे हो.इसलिए आपने जो भी कीमत अदा की है वे बताएं. क्या आपने अपने बचपन को पूरी तरह जिया है? वही इस पर विकास ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने अपने बचपन को नहीं खोया है.बचपन में बनाए गए दोस्त आ ज भी मेरे साथ हैं.मुझे लगता है कि मैनं आज भी अपने बचपन को जी रहा हूं.फिर उनसे पूछा गया कि आपने पहली सिगरेट कब पी थी? विकास ने कहा कि मैंने सिगरेट कभी नहीं पी है.इस बात पर अधिकारी हंस दिए.

CSIR UGC NET 2019 : प्रवेश पत्र हुए जारी, इस तरह करें डाउनलोड

16 दिसंबर से लागू हो सकता है नंबर पोर्टेबलिटी का नया नियम

NHPC 2019 की अंतिमतिथि आज, जल्द करे आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -