style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश / लखनऊ : हल ही में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान ने एक और बयान देते हुए कहा है कि यदि मुझे कोई और देश पनाह देने के लिए तैयार हो जाता है तो में पूरे परिवार के साथ देश छोड़ने के लिए तैयार हुँ. आज़म का यह भी कहना है कि "मैं एक ईमानदार व्यक्ति हुँ और अगर इतना कुछ होने के बावजूद बीजेपी के नेताओं के आरोप खत्म नहीं होते है तो में परिवार सहित देश छोड़ दूंगा, अगर मुझे कोई और देश पनाह देने को तैयार हो जाता है तो."
आजम का यह भी कहना है कि ना तो आज तक मेने कभी किसी से रिश्वत ली है ना ही कभी कमीशन लिया, लेकिन फिर भी मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहे है. गौरतलब है कि आज़म खान हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है, कभी राजनीती से सम्बंधित तो कभी आपत्तिजनक बयान देते रहते है.