बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान की अपनी मौत को पूरे होशोहवाश में देखने की इच्छा है, क्योंकि वह मौत के रहस्य के प्रति बेहद आकर्षित हैं. इरफान सोमवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अपनी आगामी फिल्म 'पीकू' के प्रचार के लिए देश की राजधानी दिल्ली में थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में अपने रोमांटिक पहलू के साथ ही अपना हास्य पहलू भी दिखाना चाहेंगे. इरफान (48) ने कहा, मैं संकोची आदमी हूं.
मेरे ढेर सारे सपने हैं. मेरी कई समस्याएं हैं. मैं जीवन को बेहद क्षणिक चीज के रूप में देखता हूं. मेरे अंदर मौत को लेकर बड़ी जिज्ञासा है. मैं अपनी मौत को पूरे होशोहवाश में देखना चाहता हूं, जो मेरे ख्याल से संभव नहीं है. शूजीत सरकार निर्देशित 'पीकू' एक बाप(अमिताभ बच्चन) और बेटी (दीपिका पादुकोण) के खूबसूरत रिश्ते की पड़ताल है. इरफान इन बाप-बेटी के मध्यस्थ की भूमिका में हैं. फिल्म आठ मई को रिलीज हो रही है.