पदक से चूकने के बाद सोशल मीडिया पर बिंद्रा का ट्वीट
पदक से चूकने के बाद सोशल मीडिया पर बिंद्रा का ट्वीट
Share:

नई दिल्ली : रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक से चूकते हुए चौथे स्थान पर रहने वाले भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा ने करीब तीन हफ्ते के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वापसी की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, पर वह काफी नहीं था। यह एक अच्छा सफर रहा। यह ट्वीट उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में पदक से चूकने के बाद किया।

इससे पहले उन्होंने 21 जुलाई को अपने ट्वीट में जानकारी दी थी कि वह सोशल मीडिया से अगले कुछ दिनों से लिए दूर रहेंगे। अगली लाइन में उन्होंने लिखा था कि जब दोबारा मुलाकात होगी, तो वह ‘दूसरी तरफ’ होंगे। दूसरी तरफ से उनका सीधा आशय यह था कि अब अभिनव बिंद्रा की पहचान निशानेबाज की बजाय पूर्व निशानेबाज के तौर पर होगी।

बता दे की रियो में जाने से पहले उन्होंने घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी ओलंपिक है। अभिनव बिंद्रा के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं। एथेंस में सिल्वर जीतने वाले राज्यवद्र्धन सिंह राठौर की बधाई के जवाब में बिंद्रा ने लिखा कि ओलंपिक में मेडल जीतने का रास्ता उन्होंने ही दिखाया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -