बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी को पर्दे पर उनके बोल्ड एंड बिंदास अवतार के लिए जाना जाता है लेकिन उनका मानना है कि यदि भूमिका की मांग है तो उन्हें दर्शकों का उन पर हंसना बुरा नहीं लगता. आपको बतादे की सनी वयस्क कॉमेडी फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में नजर आएंगी और उन्होंने कहा कि यह विद्या उनमें नेचुरली रुप से आयी है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, लोगों को यह नहीं पता कि जब मैं अमेरिका में काम करती थी तब में एक कॉमेडी समूह का हिस्सा भी थी. वहां पर हास्य प्रस्तुति देते थे.
इसलिए मेरी थोडा सा प्रशिक्षण हुआ है. मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं हमेशा से ही दिलचस्प व्यक्ति रही हूं लेकिन मुझमें कॉमेडी की अच्छी समझ है. मुझे कैमरे पर स्वयं का मजाक उडाने में कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है. मैं आमतौर पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहती हूं. आपको बतादे की सनी की आने वाली फिल्म कुछ कुछ लोचा है में राम कपूर और एवलिन शर्मा भी नजर आएंगे.