बॉलीवुड के रोमांस के किंग सुपरस्टार शाहरुख खान सोशल नेटवर्किंग साईट पर हमेशा ही एक्टिव रहते है. और अपने फैंस से सारी बाते शेयर करते है. किंग खान ने शोशल नेट्वर्किंग साईट पर कहा की मैं इन दिनों आत्म खोज में निकला हूं. शाहरुख ने इसका जिक्र ट्विटर पर किया, मुझे कभी कभी ट्विटर पर अपने एवं अपने काम के बारे में पढ़कर अहसास होता है कि मैं अपने बारे में कितना कम जानता हूं. किंग खान इस वक्त अपनी आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइर्ड्स का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं.
इसके अलावा मनीष शर्मा की आने वाली फिल्म 'फैन' की शूटिंग में व्यस्त है, इसके साथ ही शाहरुख़ ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म में शाहरुख़ के साथ एक बार फिर उनकी फेवरेट को-स्टार काजोल भी नजर आएँगी. फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनोन और विनोद खन्ना भी अहम भूमिका में है. फिल्म एक फेमली ड्रामा है. और यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.